शिवसेना नेरुल विभाग प्रमुख संजय भोसले
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देश पर, महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री तथा युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के मार्गदर्शन पर शिवसैनिकों ने Arsenic Albumin 30 होमियोपैथी दवाई मुफ्त में मुंबई नवी मुंबई ठाणे में बंटी जिससे कोरोना का संक्रमण से बचाव हो सकता है । महाराष्ट्र के अन्य जिलों में भी बंटी होगी जिसकी जानकारी हमें नहीं मिली है।
मुंबई के दहिसर, बोरीवली, गोरेगाव, अँधेरी, सांताक्रूज़, वीले पार्ले, बांद्रा, माहिम, धारावी, दादर, परेल, लालबाग, वर्ली, महालक्ष्मी धोबी घाट के तेलुगू मुंबईकरों ने जानकारी दी, नवी मुंबई के ऐरोली, घनसोली, कोपर खैरणे, वाशी, सानपाडा, जुईनगर, नेरुल, CBD बेलापुर, खारघर, उल्वे, कामोठे, नई पनवेल तथा ठाणे, कलवा में संपर्क करने पर पता चला।
मेरे बचपन का मित्र तथा शिवसेना नेरुल विभाग प्रमुख संजय भोसले ने जानकारी दी की सिर्फ नेरुल में ही शिवसैनिकों ने लगभग ५००० घरों में यह दवाई मुफ्त में बंटी।
इस दवाई को लेने की तरीका तथा परहेज पालना जरुरी है अन्यता यह दवाई काम नहीं करेंगी :
4 पिल्स (गोली) उस दवाई के डकन से या 2 बून्द जिब पर डालना है खाली पेट सुबह लीजिये बिना पानी के हर महीने 3 दिन ।
3 वर्ष या उसे भी कम आयु के बच्चे को आदा डोस दीजिये ।
कोई और दवा भी ले सकते है
दवाई लेने के कुछ देर बाद भुखार आ सकता है, सर्दी भी हो सकती है और बदन भी दुःख सकता है जिससे घबराने की जरुरत नहीं है वह केवल १-२ घंटे में अपने आप सही हो जाएगा कोई और दवाई लेने की जरुरत नहीं है।
❌ लेकिन यह दवा लेनेसे 30 मिनट पहले ओर बाद तक कुछ भी खाना पीना नही है या सिगरेट बीड़ी भी नही पीना है ।
❌ दवाई लेने के दिन से ५ दिन तक :
❌ शराब नहीं पीना, लहसुन कच्छा या पका और प्याज (कांदा) कच्छा नहीं खाना है।
❌ चाय नहीं पीना है।
❌ कॉफी हमेशा के लिए नहीं पीना है।
हर महीने उसी दिनों पर यह दवाई लेना है उदा. अगर १०, ११, १२ तारिक को लिया है तो हर महीने १०, ११, १२ तारिक को ही लेना है।
यह दवाई ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते है इस लिंक के द्वारे
https://www.1mg.com/search/all?filter=true&name=Arsenic%20album%2030
http://stgeorgeshomoeopathy.com/generic_products.php?cat_id=29&cat_name=Dilutions